सिद्धारमैया को मिलेगी कर्नाटक की कमान? DK शिवकुमार को नहीं भा रहा डिप्टी CM का पद

Siddaramaiah to become the new CM of Karnataka?: सूत्रों की माने तो सिद्धारमैय्या के नाम पर सहमति बन चुकी है। वे कल शपथ ले सकते हैं। 

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 12:37 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 03:07 PM IST

Siddaramaiah to become the new CM of Karnataka? : नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी आज राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

read more : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले दी बड़ी सौगात, 137 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण 

Siddaramaiah to become the new CM of Karnataka? : सिद्धरमैया और शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इससे पहले कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में मंगलवार को भी गहन मंथन जारी रहा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले राहुल गांधी के साथ चर्चा की तथा फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी।

read more : Bastar news: किसानों की जेब ढीली कर रहे व्यापारी, कार्यवाही के नाम पर कृषि विभाग कर रहा ऐसे काम 

Siddaramaiah to become the new CM of Karnataka? : खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी। इस बीच, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर ने वस्तुत: अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देता है तो वह इसे संभालने के लिए तैयार हैं।

 

सिद्धारमैया को मिलेगी कर्नाटक की कमान?

सूत्रों की माने तो सिद्धारमैय्या के नाम पर सहमति बन चुकी है। वे कल शपथ ले सकते हैं।  जानकारी के मुताबिक़ सिद्धारमैय्या फिलहाल अकेले ही शपथ लेंगे जबकि मंत्रिमंडल का गठन बाद में होगा।  हालाँकि यह खबरे पुष्ट नहीं हैं।  किसी भी मंच पर कांग्रेस ने इसका औपचारिक एलान नहीं किया हैं।  वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद ऑफर किया गया है लेकिन डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद स्वीकार नहीं कर रहे है। जिसके बाद से डीके शिवकुमार और राहुल गांधी के बीच बातचीत जारी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें