नासिक में एमएसआरटीसी की बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत

नासिक में एमएसआरटीसी की बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 04:05 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 04:05 PM IST

नासिक, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस और एक दोपहिया वाहन के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सटाणा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ताहाराबाद-सटाणा पर वनोली गांव के पास भंवरपाड़ा फाटा पर पूर्वाह्न 11 बजे यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोविंदा कालू पवार, विकास जयराम माली और रोशन दयाराम माली के रूप में हुई है। ये सभी सुकातमन गांव के निवासी थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘मुंबई के पास पालघर जिले में मोटरसाइकिल चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह नंदुरबार से वसई जा रही एमएसआरटीसी बस से टकरा गई। मोटरसाइकिल पर सवार गोविंद पवार, विकास माली और रोशन माली की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश