एक्शन से भरपूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2′ OTT पर इसी महीने होगी रिलीज, जानें कहां कर सकते हैं स्ट्रीम

Heropanti 2 film : टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ का प्राइम वीडियो पर होगा डिजिटल प्रदर्शन

एक्शन से भरपूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2′ OTT पर इसी महीने होगी रिलीज, जानें कहां कर सकते हैं स्ट्रीम
Modified Date: December 3, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:48 pm IST

मुंबई। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती 2’ दर्शकों के लिए 27 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। अमेजन प्राइम ने बुधवार को यह घोषणा की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, राजस्थान को 7 विकेट से दी मात, डेविड मिलर ने लगाई हैट्रिक

अहमद खान निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और समीक्षकों से इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी। 2014 की एक्शन फिल्म के दूसरे भाग में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: जातियों के भरोसे मिशन-2023! विधानसभा चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने में जुटी कांग्रेस, रिपोर्ट के आधार पर बनेगी रणनिति

श्रॉफ ने ‘हीरोपंती 2’ को ‘‘पूरी तरह से मनोरंजक’’ बताया और कहा कि वह खुश हैं कि प्राइम वीडियो इसका डिजिटल प्रसारण होगा। अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘बहुत सारे एक्शन, रोमांस, ट्विस्ट और टर्न से भरपूर फिल्म का दर्शक भरपूर आनंद लेंगे। मैंने इस फिल्म पर काम विशेष रूप से एक्शन दृश्यों के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया। मैं रोमांचित हूं कि दुनिया भर में मेरे प्रशंसक अब फिल्म का आनंद अपने घरों में आराम से ले सकते हैं।’’

यह भी पढ़ें: डेयरी किसानों को बड़ा तोहफा, दूध खरीद के दाम में 55 रुपये की बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सुतारिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को ‘हीरोपंती 2’ पसंद आएगी, जिसमें ‘एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी’ है। उन्होंने कहा, ‘‘27 मई को अमेजोन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी मंच पर इसके प्रसारण को लेकर उत्सुक हूं।’’ ‘हीरोपंती 2’ में अमृता सिंह और जाकिर हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: हिमालयन ट्रैकिंग से लौटे NH Goel World School के छात्र, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत


लेखक के बारे में