PRSU Annual Exam Time Table
पुणे: Maharashtra Bridge Accident : पुणे में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर रविवार शाम को एक पुल के ढलान पर एक ट्रक ने कम से कम 30 वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और इस घटना में कुछ लोग घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवाले पुल पर यह हादसा ब्रेक के संदिग्ध रूप से फेल हो जाने या फिर चालक के ट्रक पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ।
उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार इस घटना में छह लोग घायल हुए जिनका दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है। चश्मदीदों के अनुसार घटनास्थल पर कई वाहन क्षतिग्रस्त दशा में हैं। दमकल विभाग, पुलिस कर्मी और राहगीर बचाव प्रयास करते नजर आये।