‘तुम्हे विदेश में दिलाऊंगा नौकरी’, देह व्यापार का धंधा देख हैरान रह गई महिला, बड़ी मुश्किल से लौटी भारत

sex racket in oman: उन्होंने कहा, ‘‘महिला को पता चला कि दोनों एजेंट ने उसे भेजने के लिए ओमान में अपने साथियों से तीन लाख रुपये लिये हैं। उसे वहां एजेंट को 1.65 लाख रुपये देने के बाद पिछले साल अगस्त में भारत आने दिया गया।’’

‘तुम्हे विदेश में दिलाऊंगा नौकरी’, देह व्यापार का धंधा देख हैरान रह गई महिला, बड़ी मुश्किल से लौटी भारत

Sex Racket

Modified Date: March 5, 2023 / 04:21 pm IST
Published Date: March 5, 2023 3:53 pm IST

indian women in sex racket at oman

ठाणे (महाराष्ट्र), पांच मार्च ।  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला को ओमान में नौकरी दिलाने का झांसा देने और उसे वहां देह व्यापार में धकेलने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

काशिमीरा पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संदीप कदम ने बताया कि 43-वर्षीय अविवाहित महिला ने एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर एक विज्ञापन देखा और नौकरी के लिए आवेदन दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसे कई पेशकश दी और पिछले साल जुलाई में ओमान भेजने की पेशकश भी उनमें से एक थी।

read more:  Sagar news: तेज रफतार का कहर.. ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जब महिला वहां पहुंची तो उसे हवाई अड्डे से एक बंगले में ले जाया गया। उसे पता चला कि वहां देह व्यापार का एक गिरोह चल रहा है। जब उसने भागने की कोशिश की तो उसे पीटा गया। उसे ओमान भेजने वाले यहां के दो एजेंट ने उससे बात करना बंद कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला को पता चला कि दोनों एजेंट ने उसे भेजने के लिए ओमान में अपने साथियों से तीन लाख रुपये लिये हैं। उसे वहां एजेंट को 1.65 लाख रुपये देने के बाद पिछले साल अगस्त में भारत आने दिया गया।’’

read more: अडाणी समूह को अगले साल करना है दो अरब डॉलर का बॉन्ड भुगतान

कदम ने बताया कि महिला की शिकायत पर हाल में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इस गिरोह की जांच की जा रही है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com