महाराष्ट्र में 16 लाख रुपये के गहने चुराने के आरोप में दो घरेलू सहायकों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र में 16 लाख रुपये के गहने चुराने के आरोप में दो घरेलू सहायकों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र में 16 लाख रुपये के गहने चुराने के आरोप में दो घरेलू सहायकों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 13, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: November 13, 2025 10:49 am IST

ठाणे, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 61 वर्षीय एक महिला चिकित्सक के घर से 16.25 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी करने के आरोप में दो घरेलू सहायिकाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि महात्मा फुले चौक पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि चोरी की यह घटना कल्याण के मुरबाड मार्ग स्थित शिकायतकर्ता के घर पर अगस्त और 11 नवंबर के बीच में हुई।

अधिकारी ने बताया कि 45 और 21 वर्ष की आयु के दोनों आरोपी क्रमशः कल्याण और डोंबिवली के निवासी हैं। हालांकि उनके पूरे पते की अभी तक जानकारी नहीं मिल पायी है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘शिकायतकर्ता ने अपने सोने के गहने गायब होने का पता लगने के बाद हमसे संपर्क किया। चोरी हुई समानों की कुल कीमत 16.25 लाख रुपये आंकी गई है। हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही आरोपी का पता लगा लेंगे।’

भाषा प्रचेता रंजन

रंजन


लेखक के बारे में