पालघर में ट्रक ने दो बच्चियों को कुचला

पालघर में ट्रक ने दो बच्चियों को कुचला

पालघर में ट्रक ने दो बच्चियों को कुचला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: March 5, 2022 8:57 pm IST

पालघर (महाराष्ट्र), पांच मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से शनिवार को दो बच्चियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

मोखडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जव्हार-नासिक राजमार्ग पर दोपहर करीब तीन बजे हुई जहां सड़क किनारे एक होटल के पास बैठे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना में अरोही सोनार (पांच) और पायल वारघे (नौ) की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक ने बाद में एक पेड़ को भी टक्कर मार दी और उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि चालक घटनास्थल से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक रास्ते को बाधित रखा और बाद में स्थिति सामान्य हुई।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में