Palghar News: बड़ा हादसा, 30 फुट गहरे गड्ढे में गिरने में दो मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप |

Palghar News: बड़ा हादसा, 30 फुट गहरे गड्ढे में गिरने में दो मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप

Palghar News: बड़ा हादसा, 30 फुट गहरे गड्ढे में गिरने में दो मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप

Palghar News: बड़ा हादसा, 30 फुट गहरे गड्ढे में गिरने में दो मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप

Raipur Crime New/Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 4, 2025 / 12:43 pm IST
Published Date: May 4, 2025 12:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 30 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई
  • तीसरा मजदूर सलमान खान भी गंभीर रूप से घायल है और इलाज जारी है
  • पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या संयंत्र में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था

पालघर: Palghar News महाराष्ट्र के पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर ‘रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) संयंत्र’ में बने 30 फुट गहरे गड्ढे में गिरने के बाद दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को सासुपाड़ा इलाके में स्थित संयंत्र में हुई।

Read More: Son Murdered His Father: बेटे ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, वजह जानकर खिसक जाएगी आपके पैरो तले जमीन 

Palghar News उन्होंने बताया कि मजदूर विश्वजीत हरिश्चंद्र राजभर (20) और राजन सुरेंद्र राजभर (24) काम करते समय फिसलकर करीब 30 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में कुछ रसायन या कंक्रीट जैसी सामग्री थी, जिससे दोनों का दम घुटने लगा। अधिकारी ने बताया कि जब मौके पर मौजूद एक अन्य मजदूर सलमान खान ने दोनों की चीख-पुकार सुनी तो वह उन्हें बचाने के लिए गड्ढे में उतरा लेकिन उसका भी दम घुटने लगा। बाद में तीनों को ‘हाइड्रा क्रेन’ की मदद से बाहर निकाला गया।

Read More: Mirchi Attack Robbery in Morena: दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट, चीखता रह गया व्यापारी, CCTV में कैद हुए बदमाश

उन्होंने बताया कि विश्वजीत और राजन को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया था और तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि खान को सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही थी,उसका फिलहाल मीरा रोड स्थित एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि क्या संयंत्र में मानक सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया था और क्या गड्ढे को ठीक से ढंका या हवादार बनाया गया था। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।