लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे दो लोगों ने पुणे में पुलिसकर्मी पर हमला किया

लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहे दो लोगों ने पुणे में पुलिसकर्मी पर हमला किया

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 06:25 PM IST

पुणे, छह अक्टूबर (भाषा) पुणे में लॉ कॉलेज मार्ग पर रोड रेज की एक घटना के बाद दो अज्ञात लोगों ने अपराध शाखा के एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया, जिसमें उनके सिर में चोट आई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने पीड़ित की पहचान अपराध शाखा इकाई तीन के अमोल काटकर के रूप में की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रात करीब एक बजे घर लौटते समय, काटकर की मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से बहस हो गई, जो लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। विवाद बढ़ने पर, दोनों ने कांस्टेबल के सिर पर डंडे से वार किया और भाग गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

जोन एक के पुलिस उपायुक्त कृषिकेश रावले ने बताया कि दोनों हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सुभाष माधव

माधव