महाराष्ट्र के सोलापुर में दो लोगों की करंट लगने से मौत

महाराष्ट्र के सोलापुर में दो लोगों की करंट लगने से मौत

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 09:24 PM IST

मुंबई, तीन अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में रविवार को एक विज्ञापन बोर्ड बदलते समय बिजली के तार के संपर्क में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना दोपहर में सुनील नगर इलाके में उस समय हुई, जब चंद्रशेखर दोंतुल (42) और गंगाधर टाटी (40) एक मकान की छत पर विज्ञापन बोर्ड बदल रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि काम के दौरान दोनों महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईबी) की तार के संपर्क में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा राखी नरेश

नरेश