Actor Harish Pangan passed away
मुंबई । मुंबई के भांडुप इलाके में रविवार को एक मकान का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। दमकल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 9.45 बजे हुई, जब खिंडीपाड़ा इलाके में स्थित एक मंजिला मकान में मरम्मत कार्य चल रहा था।
अधिकारी बताया कि हादसे में घायल राजकुमार धोत्र (19) और रामानंद यादव (18) नामक दो युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय नगर निकाय के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए।