पुणे में बांध के जलाशय में दो लोगों की डूबकर मौत

पुणे में बांध के जलाशय में दो लोगों की डूबकर मौत

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 08:20 PM IST

पुणे, आठ जून (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को एक बांध के जलाशय में दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना लोनावाला के भुशी बांध पर घटी, जहां पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ रहती है।

एक अधिकारी के मुताबिक एम जमाल और साहिल अशरफ अली शेख अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बांध पर गए थे। दोनों उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे और पिंपरी चिंचवाड़ में काम करते थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों बांध के जलाशय में गए थे, जहां सुरक्षा तार टूटा हुआ था और लोगों को जाने की मनाही थी। वे पानी की धारा में फंस गए और डूब गए। पुलिस और स्थानीय बचाव दल ने शवों को बाहर निकाला।’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन