BJP Leader of Opposition
पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू शहर में शनिवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान भरत राउत (55) और वेंकेश ज़ोप (38) के रूप में हुई है, जिन्हें दहानू नगर परिषद ने नाले की सफाई के लिए काम पर लगाया था।
यह भी पढ़ें: Video viral : सड़क पर खतरनाक स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ऐसे सबक
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”दोनों सड़क किनारे एक दीवार के पास खड़े थे, क्योंकि शाम को भारी बारिश हो रही थी। अचानक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”
यह भी पढ़ें: रेप केस में पूर्व विधायक का भाई गिरफ्तार, अन्य आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने बिछाया जाल
उन्होंने कहा कि कार को 16-वर्षीय लड़का चला रहा था। उन्होंने कहा कि किशोर को कोई चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: वर्ष 2015 के बेअदबी मामलों के लिए डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम जिम्मेदार, इस अंतिम रिपोर्ट से हुआ खुलासा