ठाणे, 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाबालिग लड़की को देह व्यापार में धकेलने के वास्ते बेचने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
एक अधिकारी ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने मंगलवार को एक रेस्तरां में एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा जहां आरोपी और पीड़िता पहुंचे।
read more: झारखंड सरकार की 26 जनवरी से दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर 25 रुपये लीटर सब्सिडी देने की घोषणा
अधिकारी ने कहा कि दोनों जब लड़की को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का प्रयास कर रहे थे तब उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत भायंदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।