उद्धव, उनके परिवार ने बाल ठाकरे को उनकी 11वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उद्धव, उनके परिवार ने बाल ठाकरे को उनकी 11वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 01:58 PM IST

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को यहां अपने पिता एवं शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की 11वीं पुण्य तिथि पर उनके स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि और बेटे एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शिवाजी पार्क स्थित स्मारक पर पहुंचे। इसी जगह पर बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया था।

सेना (यूबीटी) प्रमुख के साथ पार्टी के शीर्ष नेता भी मौजूद रहे, जिनमें सांसद संजय राउत, अनिल देसाई, विनायक राउत और अरविंद सावंत शामिल हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में प्रदेशभर से शिवसैनिकों ने स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पिछले साल पार्टी नेतृत्व के खिलाफ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बाद मूल शिवसेना दो गुटों में बंट गई थी और इसके साथ ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी।

चुनाव आयोग ने बाद में शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी और उसे ‘‘धनुष और बाण’’ चुनाव चिन्ह आवंटित करने का आदेश दिया। उद्धव ठाकरे को अपने गुट के लिए शिव सेना (यूबीटी) नाम मिला।

शिंदे के नेतृत्व वाली सेना और सेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को आमने-सामने आ गए थे और बाल ठाकरे के स्मारक पर एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाए थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया था।

भाषा खारी नरेश

नरेश