मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के विरोध में मुंबई स्थित पड़ोसी देश के उप उच्चायोग के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि इसी तरह का एक विरोध प्रदर्शन बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) मुख्यालय के बाहर भी किया गया।
कफ परेड स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग के बाहर हाथों में भगवा झंडे और ‘हिंदुओं को बचाओ’ के नारे लिखे पोस्टर लिए दक्षिणपंथी संगठनों के लगभग 50 कार्यकर्ता जमा हुए और नारेबाजी की।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान भेज दिया।
बीएमसी भवन के बाहर भी 100 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा इसी तरह प्रदर्शन किया गया।
‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए वे बीएमसी भवन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बीच सड़क पर बैठ गए तथा उन्होंने यातायात को अवरुद्ध करने की कोशिश की।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाकर आजाद मैदान भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंधे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करने का अनुरोध किया।
भाषा यासिर नरेश
नरेश