मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के वास्ते शिवसेना (उबाठा) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है।
शिंदे ने यहां पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी सभी दलों को साथ लाने के लिए बातचीत जारी है ताकि राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के प्रमुख घटक दल के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जा सके।
यह पूछे जाने पर कि क्या उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पुणे महानगर पालिका चुनाव के लिए उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, तो राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने अपनी स्थानीय इकाइयों को मौजूदा राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस उस गठबंधन का हिस्सा होगी जिसे राकांपा (शरद चंद्र पवार) पुणे महानगर पालिका (पीएमसी) चुनाव के लिए बनाने की कोशिश कर रही है, तो शिंदे ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की एक घटक है।
एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (शरद चंद्र पवार) शामिल है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) एमवीए का हिस्सा नहीं है, लेकिन शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (शरद चंद्र पवार) द्वारा आगामी निकाय चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन के लिए मनाने के प्रयास जारी हैं।
मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर और नासिक सहित कुल 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को चुनाव होंगे और परिणाम अगले दिन घोषित किए जाएंगे।
भाषा
अमित पवनेश
पवनेश