मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी नौसैन्य कमान के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ (एफओसीआईएनसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह का स्थान लिया है जो चार दशकों की विशिष्ट सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए।
कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने नौसेना डॉकयार्ड स्थित ‘गौरव स्तंभ’ पर राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वामीनाथन की पश्चिमी नौसैन्य कमान में अंतिम नियुक्ति ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में हुई थी। वह एक जुलाई, 1987 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे और संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ हैं।
वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला; द ज्वाइंट सर्विसेस कमान एंड स्टाफ कॉलेज, श्रीवेनहम, ब्रिटेन; कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, करंजा और यूनाइटेड स्टेट्स नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड, यूएसए के पूर्व छात्र हैं।
भाषा
सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल