BMW कार से उतरकर सड़क पर पेशाब करने वाले रईसजादे का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

BMW man urinating on road: बीएमडब्ल्यू से उतरकर सड़क पर पेशाब करने वाले व्यक्ति का वीडियो वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 06:45 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 07:29 PM IST

BMW man urinating on road: image source: Vijay Kumbhar

HIGHLIGHTS
  • येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके की घटना
  • महाराष्ट्र के पुणे में बीएमडब्ल्यू से उतरकर सड़क पर पेशाब करने वाले व्यक्ति का वीडियो

पुणे: BMW man urinating on road, महाराष्ट्र के पुणे में बीएमडब्ल्यू से उतरकर सड़क पर पेशाब करने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना संभवतः येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके की है और वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी ने बनाया है।

उन्होंने बताया, “वीडियो के बारे में सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई। महंगी कार में दो व्यक्ति थे और वे नशे में लग रहे थे। राहगीरों द्वारा उन्हें ऐसा करने के लिए मना करने के बाद वे भाग गए। हम दोनों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।”

read more: Viral video: पुणे में बीच सड़क कार पार्किंग कर खुलेआम पेशाब करता युवक, पैसे, ताकत और राजनीतिक रसूख पर उठे सवाल 

read more:  GHKKPM Written Update 8 March 2025: चव्हाण निवास में मोहित की तस्वीर देख चौंक जाएगी लीना.. अपनी मां के खिलाफ जाकर ऐसा कदम उठाएगा नील

पुणे में वायरल हो रहे वीडियो में क्या दिखाया गया है?

इस वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर अपनी कार का दरवाजा खोलकर पेशाब करता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा युवक कार में बैठा मजे कर रहा है।

क्या इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या यह पहली बार हुआ है जब पुणे में अमीर युवाओं की अराजकता का वीडियो वायरल हुआ है?

नहीं, इससे पहले भी पुणे और अन्य बड़े शहरों में धनवान परिवारों के बिगड़े युवकों की लापरवाही से ड्राइविंग, सार्वजनिक उपद्रव और कानून तोड़ने की घटनाएं सामने आती रही हैं।