नागपुर में एक बेटे का पिता से मारपीट करने का वीडियो सामने आया, पुलिस ने चेतावनी दी

नागपुर में एक बेटे का पिता से मारपीट करने का वीडियो सामने आया, पुलिस ने चेतावनी दी

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 09:19 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 09:19 AM IST

नागपुर, 12 अगस्त (भाषा) नागपुर शहर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक युवक अपनी मां के सामने पिता से मारपीट करता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को समझाया और कड़ी चेतावनी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शांति नगर निवासी पीड़ित का पता लगा लिया। हालांकि, उसने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति सोफे पर बैठे हैं और उनका बेटा बार-बार उन्हें थप्पड़ मार रहा है, उनके बाल खींच रहा है और उनकी गर्दन पकड़ रहा है। पास में युवक की मां भी बैठी नजर आ रही है।

शांति नगर पुलिस ने उस घर का पता लगाया जहां यह घटना हुई और पीड़ित से मुलाकात की। पीड़ित ने दावा कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ और उन्होंने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

युवक की मां ने पुलिस से कहा कि यह एक ‘‘पारिवारिक मामला’’ है और उन्होंने पुलिस के आने पर सवाल उठाया।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बेटे को कड़ी चेतावनी दी और समझाया कि माता-पिता के साथ हिंसा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भाषा

खारी गोला

गोला