Virat Kohli's restaurant 'one8.commune' opened
Virat Kohli’s restaurant opened; मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जुहू स्थित अपने नए रेस्टोरेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की। विराट और अनुष्का का ये रेस्टोरेंट सिंगर किशोर कुमार के बंगले को रेनोवेट कर के बनाया गया है। इस रेस्टोरेंट को लेकर फैंस और कपल काफी एक्साइटेड है। बता दें कि इस रेस्टोरेंट का नाम ‘वन8 कम्यून’ रखा गया है। कपल ने यह नाम इसलिए भी रखा क्योंकि उनके रेस्टोरेंट का मकसद ही यह है कि यहां व्यक्ति आए, तो वह सामाजिक माहौल को महसूस करे. दोस्त, परिवार और अपनत्व को फील करे. इस रेस्टोरेंट में लोगों को अपनापन जैसा महसूस कराया जाता है. कोहली ने भी कई बार इसको लेकर बात कही है। जल्द ही यह रेस्टोरेंट कस्टमर के लिए खोला जाएगा।
यह भी पढ़े: ITBP Recruitment 2022: ITBP Head Constable Dresser Veterinary, important dates, fees and Age limit
Virat Kohli’s restaurant opened: लंबे वक़्त से विराट इस रेस्टोरेंट के खुलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जो कि अब जा के खत्म हुआ। क्रिकेटर विराट कोहली ने सिंगर किशोर कुमार के जिस बंगले में ‘one8.commune’ खुला है उसका का नाम ‘गौर कुंज’ है। बता दें कि किशोर कुमार इसी बंगले में रहा करते थे। अब विराट ने इस बंगले को 5 साल के लिए लीज़ पर ले लिया है. पिछले कुछ महीनों से इस बंगले को रेस्टोरेंट में तब्दील करने के लिए जोर-शोर से काम चल रहा था। विराट कोहली सिंगर किशोर कुमार के फैन थे। जिसके वजह से किशोर कुमार को श्रद्धाजंलि देने स्वरूप उन्होंने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की। जिसको देखते हुए किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी बंगले को 5 साल के लिए लीज़ पर देने के लिए तैयार हो गए।