‘पठान’ के साथ जो कुछ भी हुआ वह गलत था : आशा पारेख |

‘पठान’ के साथ जो कुछ भी हुआ वह गलत था : आशा पारेख

‘पठान’ के साथ जो कुछ भी हुआ वह गलत था : आशा पारेख

: , February 24, 2023 / 07:41 PM IST

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) सेंसर बोर्ड की पूर्व प्रमुख और दिग्गज सिने अभिनेत्री आशा पारेख ने शुक्रवार को कहा कि ‘पठान’ फिल्म के रिलीज होने से पहले उसे लेकर जो कुछ हुआ वह गलत था।

फिल्म के एक गाने ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसकी वजह से कुछ संगठनों की ओर से फिल्म को चुनौती का सामना करना पड़ा था ।

एबीपी आईडियाज ऑफ इंडिया 2023 समिट में 80 वर्षीय अभिनेत्री से ‘पठान’ विवाद पर प्रतिक्रिया देने का अनुरोध किया गया था।

इसे एक विवादित प्रश्न करार देते हुये पारेख ने कहा, ‘‘पहली बात यह कि जब विवाद पैदा हुआ उस वक्त पठान पर सेंसर नहीं लगा था और यह गाना यूट्यूब पर आ चुका था।’’

उन्होंने कहा अगर आप सब (विरोध करने वाले) अपनी ओर से सेंसरशिप कर रहे हैं तो बोर्ड की क्या जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘पठान के साथ जो कुछ भी हुआ वह गलत था ।’’

भाषा रंजन वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)