लातूर, 15 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक तेज गति से आ रही एम्बुलेंस ने सड़क पर चल रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस निरीक्षक बी डी भुसनुरे ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम सात बजे हडोल्ती और वलसांगी गांवों के बीच हुई।
उन्होंने बताया, ‘छाया मनोहर गुरमे (55) और उनके देवर बाबूराव गुमरे (70) दोनों सड़क पार कर रहे थे, तभी हडोल्टी से शिरुर ताजबंद जा रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी।’
अधिकारी ने बताया, ‘छाया गुरमे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबूराव गुरमे को अस्पताल जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।’
भाषा माधव
माधव