ठाणे में थाने में महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी की

ठाणे में थाने में महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी की

ठाणे में थाने में महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: August 16, 2022 5:39 pm IST

ठाणे, 16 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे शहर के एक थाने में 34 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी ने मंगलवार को कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना वागले एस्टेट डिवीजन के तहत आने वाले श्रीनगर थाने में अपराह्न करीब डेढ़ बजे हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस नायक अनीता भीमराव वावहाल थाने में महिला कर्मियों को आवंटित कक्ष में फंदे से लटकी मिली।

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अनीता ने घरेलू कारणों से अपनी जान दी है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में