महिला को आशंका थी, सह-जीवन साथी कर सकता है हत्या: पीड़िता की बहन का दावा

महिला को आशंका थी, सह-जीवन साथी कर सकता है हत्या: पीड़िता की बहन का दावा

  •  
  • Publish Date - September 13, 2023 / 04:23 PM IST,
    Updated On - September 13, 2023 / 04:23 PM IST

पालघर, 13 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले की 28 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर उसके सहजीवन साथी ने हत्या कर दी। पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि महिला ने अपनी बहन को बताया था कि उसे डर था कि आरोपी उसकी हत्या कर सकता है।

पुलिस ने बताया कि 43 वर्षीय आरोपी पुरुष ने मेक-अप कलाकार की कथित रूप से इसलिए हत्या कर दी क्योंकि महिला ने उसके खिलाफ कुछ साल पहले दर्ज कराई गई बलात्कार की शिकायत वापस लेने से मना कर दिया था। आरोपी शादीशुदा है और फिल्म जगत में काम करता है।

यह घटना नौ से 12 अगस्त के बीच घटित हुई थी और व्यक्ति यहां वसई शहर का रहने वाला है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। नायगांव थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जुर्म में कथित रूप से संलिप्तत होने को लेकर उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला का शव पड़ोसी गुजरात में वलसाड के एक नाले में सूटकेस से बरामद हुआ था।

उन्होंने बताया कि वलसाड पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था और शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, क्योंकि शव पर दावा करने के लिए कोई नहीं आया था।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की पानी में डूबाकर हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में रखकर उसे एक नाले में फेंक दिया गया था।

नायगांव पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

प्राथमिकी के मुताबिक, पीड़िता ने एक बार अपनी बहन से कहा था कि उसे आशंका है कि व्यक्ति उसकी हत्या कर देगा।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह जुलाई में वसई के नायगांव में एक महीना पीड़िता के साथ रही थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 में आरोपी ने महिला पर कथित रूप से हमला किया था और उसने विरार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी के मुताबिक, पीड़िता ने 2019 में आरोपी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दी थी जिसके आधार पर वालीव पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पीड़िता की बहन ने अपनी शिकायत में कहा कि इस साल 12 अगस्त को एक पुरुष मेक-अप कलाकार ने उन्हें बताया था कि पीड़िता से संपर्क नहीं हो पा रहा है, क्योंकि उनका मोबाइल फोन बंद है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कोई अपडेट नहीं है।

पीड़िता की बहन ने नायगांव थाने में 14 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी के मुताबिक, एक बार आरोपी ने उसके सामने ही उसकी बहन को जान से मारने की धमकी थी।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत