ठाणे में महिला की गला घोंटकर हत्या की कोशिश, परिवार को जान से मारने की धमकी; मामला दर्ज

ठाणे में महिला की गला घोंटकर हत्या की कोशिश, परिवार को जान से मारने की धमकी; मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 01:16 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 01:16 PM IST

ठाणे, 16 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक आदतन अपराधी ​​के खिलाफ 36 वर्षीय महिला का गला घोंटने का प्रयास करने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान अक्षय कुर्ताडकर के रूप में हुई है, जिसे उसके आपराधिक रिकॉर्ड के कारण पहले ही इस क्षेत्र से तड़ीपार किया जा चुका था।

यह घटना मंगलवार दोपहर को बदलापुर इलाके में घटी। शिकायतकर्ता के अनुसार, कुर्ताडकर ने उसे 13 जनवरी को मिलने के लिए बुलाया और धमकी दी कि उसे उनके बेटे के स्कूल जाने के समय की जानकारी है। शिकायतकर्ता एक गृहिणी है।

जब वह घटनास्थल पर पहुंची, तो कुर्ताडकर ने कथित तौर पर उसे जबरदस्ती एक ऑटो रिक्शा में बिठाने की कोशिश की और उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब उसने विरोध किया, तो उसने कथित तौर पर उसका गला घोंटने का प्रयास किया और उसके नाबालिग बेटे को जान से मारने और उसके भाई की दुकान में तोड़फोड़ करने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि कुर्ताडकर के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी और भारतीय न्याय संहिता के तहत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि तड़ीपार के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम भी लगाया गया है।

भाषा तान्या वैभव

वैभव