फोन पर घंटों बात करती थी महिला, पति ने डांटा तो उठा ली ये खौफनाक कदम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
फोन पर घंटों बात करती थी महिला, पति ने डांटा तो उठा ली ये खौफनाक कदमः woman used to talk on the phone for hours
नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर के हुडकेश्वर इलाके में घंटों फोन पर बातचीत करने के लिये पति ने अपनी पत्नी को डांटा तो उसने इससे परेशान होकर कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
हुडकेश्वर थाने के सहायक निरीक्षक सत्यवान कदम ने बताया कि महिला ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अपने घर की सीढ़ी के पास एक खंभे से लटककर फांसी लगा ली।
Read more : मृत हालत में मिली मशहूर एक्ट्रेस, 13 फरवरी से थीं लापता, कला जगत में शोक की लहर
उन्होंने बताया, ‘‘किसी व्यक्ति के साथ लंबे समय तक बातचीत करने के लिये महिला का पति उस पर चिल्लाया था और उसने सास ससुर और साले से इसकी शिकायत की थी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली, मामले की जांच की जा रही है।’’

Facebook



