पालघर, एक अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक नदी में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव बोरे में बंद मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने नासिक-मोखाडा-जव्हार रोड पर घाटकरपाड़ा में वाघ नदी में एक बोरा तैरता हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को बोरे में एक महिला का सड़ा-गला शव मिला। उसकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)(हत्या) और 238 (साक्ष्य मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई और उसके शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन