पालघर, सात दिसंबर (भाषा) पालघर जिले के नायगांव फ्लाईओवर से रविवार को एक मोटरसाइकिल के गिर जाने से उसपर सवार 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित रमेश सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे उसके दोस्त विग्नेश कटकिरवा का इलाज हो रहा है।
पुलिस ने कहा कि बताया जा रहा है कि सिंह ने मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो दिया, जो फ्लाईओवर की रेलिंग से जा टकराई और पुल से नीचे गिर गई। स्थानीय निवासी और मोटर चालक तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और अधिकारियों को सूचित किया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारण की जांच शुरू कर दी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप