महिला सुरक्षा: शिवसेना (उबाठा) सांसद ने ‘ग्रोक’ को लेकर केंद्र से ‘एक्स’ से बात करने की मांग की

महिला सुरक्षा: शिवसेना (उबाठा) सांसद ने ‘ग्रोक’ को लेकर केंद्र से 'एक्स' से बात करने की मांग की

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 07:43 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 07:43 PM IST

मुंबई, दो जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को महिला सुरक्षा के मद्देनजर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के एआई ऐप्स में आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे एक पत्र में चतुर्वेदी ने कहा कि सोशल मीडिया, विशेष रूप से ‘एक्स’ पर एक नया चलन सामने आया है, जहां पुरुष फर्जी खातों का उपयोग करके महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और एआई ‘ग्रोक फीचर’ का दुरुपयोग करके उनके कपड़ों को कम करने और उन्हें अश्लील रूप में दर्शा रहे हैं।

चतुर्वेदी ने कहा, “यह सिर्फ फर्जी खातों के जरिए तस्वीरें साझा करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है जो अपनी खुद की तस्वीरें पोस्ट करती हैं। यह अस्वीकार्य है और एआई का घोर दुरुपयोग है। आईटी एवं संचार संबंधी स्थायी समिति के एक सक्रिय सदस्य के रूप में, मैं आपको मंत्री के तौर पर यह पत्र लिख रही हूं और आपसे आग्रह करती हूं कि आप इस मामले को ‘एक्स’ के साथ सख्ती से उठाएं ताकि उनके एआई ऐप्स में सुरक्षा उपाय शामिल किए जा सकें और यह प्लेटफॉर्म महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बन सके।”

चतुर्वेदी ने कहा कि इससे भी बुरी बात यह है कि ‘ग्रोक’ इस तरह के अनुरोधों को स्वीकार कर इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के निजता के अधिकार का उल्लंघन होने के साथ-साथ उनकी तस्वीरों का अनधिकृत उपयोग भी है, जो न केवल अनैतिक है बल्कि आपराधिक भी है।

राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘हमारा देश रचनात्मकता और नवाचार की आड़ में महिलाओं की गरिमा का सार्वजनिक और डिजिटल रूप से उल्लंघन को मूक दर्शक बनकर नहीं देख सकता।’

उन्होंने कहा कि इसी तरह के पैटर्न अन्य बड़े मंचों पर भी दिखाई दे रहे हैं, जिन पर फिलहाल किसी तरह की प्रभावी निगरानी नहीं की जा रही है।

भाषा तान्या नरेश

नरेश