Bhopal Crime News/ Photo Credit: IBC24 File Photo
मुंबई: Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम ने पांचों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Maharashtra Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, अहिल्यानगर जिले के श्रीगोन्दा तहसील के चिखली कोरेगांव के अरुण काले पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस विवाद के बाद अरुण आश्रमशाला में पढ़ रहे अपने चार बच्चों को लेकर बाइक पर बिठाकर शिरडी से 10 किलोमीटर दूर कोराहले गांव स्थित खेत के कुएं में गया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अरुण ने अपनी एक बेटी और तीन बेटों को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद खुद भी कुएं में कूद गया।
Maharashtra Crime News: पांचों की जब काफी देर तक जानकारी नहीं लगी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जिसके बाद जानकारी मिली कि अरुण काले ने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि अरुण काले नामक व्यक्ति ने पत्नी से लड़ाई के बाद अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। मृत बच्चों की आयु 6 से 9 वर्ष के बीच है. मृतक अरुण काले ( उम्र 35) का शव कुएं से जब बाहर निकाला गया, तब उसका बाया हाथ और बाया पांव रस्सी से बंधा नजर आया।