Reported By: Neeraj Kumar Sharma
,Rajim News/Image Source: IBC24
राजिम: Rajim News: फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना दिनदहाड़े हुई जिसकी शिकायत खुद युवक के पिता ने थाने में दर्ज कराई थी।
Read More : अब स्कूलों में बनेगा विद्यार्थियों का आधार कार्ड, इस दिन से शुरू होगा अभियान, जानें पूरी डिटेल
Rajim News: पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उनके घर और आलमारी का ताला तोड़कर लगभग 2,20,000 के गहने और नकदी चोरी हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच के दौरान जब पुलिस ने गहराई से छानबीन की तो जो सच सामने आया उसने सबको चौंका दिया।
Rajim News: दरअसल यह चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसी घर के बेटे हुलस राम साहू ने की थी। आरोपी पुत्र ने योजना बनाकर घर में घुसकर चोरी की और फिर सामान्य व्यवहार करता रहा। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।