Maihar Viral Video: फ्री में गाड़ी नहीं छोड़ी तो हो गई पिटाई! बैरियल कर्मचारी से खुलेआम मारपीट, गला भी दबाया, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक घटना

मध्यप्रदेश के मैहर में माँ शारदा धाम मार्ग पर एक शर्मनाक घटना सामने आई।

Maihar Viral Video: फ्री में गाड़ी नहीं छोड़ी तो हो गई पिटाई! बैरियल कर्मचारी से खुलेआम मारपीट, गला भी दबाया, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक घटना
Modified Date: December 28, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: December 28, 2025 11:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैहर माँ शारदा धाम मार्ग पर बैरियल कर्मचारी से खुली मारपीट
  • घटना सीसीटीवी में कैद और सोशल मीडिया पर वायरल
  • धार्मिक स्थल के रास्ते पर बढ़ा गुंडों का हौसला

Maihar Viral Video: मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर में माँ शारदा धाम मार्ग पर एक शर्मनाक घटना सामने आई। एक बैरियल कर्मचारी को मार्ग पर खुलेआम गुंडों द्वारा पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना देवी जी चौकी क्षेत्र में हुई और सीसीटीवी में भी मारपीट और अराजकता कैद हो गई।

धार्मिक स्थल के रास्ते पर बदमाशों के हौसले बुलंद

जानकारी के अनुसार, कर्मचारी ने कुछ गाड़ी शुल्क देने से इंकार किया था, जिसके बाद बदमाशों ने उसे सरेआम पीटा। यह घटना धार्मिक स्थल के रास्ते पर हुई, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश फैल गया। मारपीट के दौरान कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

 ⁠

इस घटना ने माँ शारदा धाम मार्ग पर सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोग और श्रद्धालु सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।