Mauganj News: मऊगंज में जमीन के लिए दो पक्ष आमने-सामने, धरने पर बैठे विधायक प्रदीप पटेल पर दूसरे पक्ष ने किया हमला, मामला काफी गंभीर

Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गंभीर रूप ले चुका है।

Mauganj News: मऊगंज में जमीन के लिए दो पक्ष आमने-सामने, धरने पर बैठे विधायक प्रदीप पटेल पर दूसरे पक्ष ने किया हमला, मामला काफी गंभीर

Mauganj News/ image source: IBC24

Modified Date: January 4, 2026 / 12:10 am IST
Published Date: January 4, 2026 12:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • मऊगंज में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद
  • ऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर हमला
  • दूसरे पक्ष के लोगों ने किया हमला

Mauganj News: मऊगंज: मध्यप्रदेश के मऊगंज थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गंभीर रूप ले चुका है। विवाद का असर इतना बढ़ गया कि मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल पर भी हमला कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, विधायक उस समय धरने पर बैठे थे और जमीन विवाद के समाधान के लिए प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। घटना के दौरान एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास भी किया, जिसे समय रहते रोका गया।

इलाके में तनाव का माहौल

Mauganj News: घटना के कारण इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोग डर और चिंता में हैं। गायत्री नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, पिंक सिटी, स्टील सिटी और विजय नगर जैसे क्षेत्रों के नागरिक लंबे समय से जमीन विवाद के कारण परेशान थे।

पुलिस मौके पर पहुंची

Mauganj News: पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। विधायक को धरना स्थल से हटाया गया और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की समझाइश दी गई।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।