Mauganj News: मऊगंज में जमीन के लिए दो पक्ष आमने-सामने, धरने पर बैठे विधायक प्रदीप पटेल पर दूसरे पक्ष ने किया हमला, मामला काफी गंभीर
Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गंभीर रूप ले चुका है।
Mauganj News/ image source: IBC24
- मऊगंज में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद
- ऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर हमला
- दूसरे पक्ष के लोगों ने किया हमला
Mauganj News: मऊगंज: मध्यप्रदेश के मऊगंज थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गंभीर रूप ले चुका है। विवाद का असर इतना बढ़ गया कि मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल पर भी हमला कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, विधायक उस समय धरने पर बैठे थे और जमीन विवाद के समाधान के लिए प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। घटना के दौरान एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास भी किया, जिसे समय रहते रोका गया।
इलाके में तनाव का माहौल
Mauganj News: घटना के कारण इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोग डर और चिंता में हैं। गायत्री नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, पिंक सिटी, स्टील सिटी और विजय नगर जैसे क्षेत्रों के नागरिक लंबे समय से जमीन विवाद के कारण परेशान थे।
पुलिस मौके पर पहुंची
Mauganj News: पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। विधायक को धरना स्थल से हटाया गया और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की समझाइश दी गई।

Facebook



