Korba Municipal Election 2025: कोरबा के चुनाव में हुआ था बवाल.. भाजपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज, इस वजह से हुई थी भिड़ंत
यह विवाद मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रविशंकर नगर स्थित मतदान केंद्र में उस समय भड़क उठा जब वोटरों को अपने पक्ष में करने को लेकर दोनों गुटों में बहस होने लगी।
Korba Municipal Election 2025 || Image- IBC24 News
- कोरबा में चुनावी झड़प-मारपीट का मामला
- बीजेपी उम्मीदवार समेत 11 पर मामले दर्ज
- दूसरे पक्ष के 5 लोग भी बनाये गये आरोपी
Korba Municipal Election 2025: कोरबा: नगर निगम चुनाव के दौरान बूथ पर मारपीट और हंगामे का मामला सामने आया है। इस विवाद में भाजपा पार्षद प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, अजय विश्वकर्मा सहित छह लोगों पर मारपीट, बलवा और धमकी देने के आरोप लगे हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से भी पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Korba Municipal Election 2025: यह विवाद मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रविशंकर नगर स्थित मतदान केंद्र में उस समय भड़क उठा जब वोटरों को अपने पक्ष में करने को लेकर दोनों गुटों में बहस होने लगी। बहस जल्द ही झड़प में बदल गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Facebook



