Reported By: Tehseen Zaidi
,Babylon Tower Suicide Raipur Update in Hindi | Image- IBC24 News File
Babylon Tower Suicide Raipur Update in Hindi: रायपुर: राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित बेबीलोन कमर्शियल टॉवर में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सातवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान विजय बसोने, निवासी जयहिंद चौक, लोधीपारा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विजय पेशे से अकाउंटेंट था और विभिन्न प्राइवेट कंपनियों और होटलों में काम कर चुका था। हालांकि, फिलहाल वह किसी स्थायी नौकरी में नहीं था।
Babylon Tower Suicide Raipur Update in Hindi: परिजनों के अनुसार, विजय पिछले 2-3 दिनों से ठीक से खाना नहीं खा रहा था और मानसिक रूप से परेशान लग रहा था। घटना से पहले उसने अपनी पत्नी से तबीयत खराब होने की बात कही और अस्पताल जाने का बहाना बनाकर घर से निकला था। लेकिन अस्पताल जाने के बजाय वह बेबीलोन टॉवर कैसे पहुंचा, यह पुलिस के लिए अब तक एक पहेली बनी हुई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि विजय ने कई जगहों पर काम करने के दौरान धोखाधड़ी या वित्तीय गड़बड़ी की थी। पुलिस को उसके मोबाइल से चेक बाउंस के कई मैसेज भी मिले हैं, जिससे संदेह है कि आर्थिक तंगी या किसी दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया हो सकता है।
Babylon Tower Suicide Raipur Update in Hindi: पुलिस ने मौके पर मृतक की बाइक और जेब की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। फिलहाल, पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और अन्य संभावित कारणों की गहन जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तेलीबांधा थाना में मर्ग कायम कर लिया गया है, और पुलिस हर पहलू से घटना की तहकीकात में जुट गई है।