India won ODI series against England: वनडे सीरीज में इंग्लैण्ड का सूपड़ा साफ़.. आखिरी मुकाबले में भी टीम इण्डिया ने दी 142 रनों से शिकस्त

इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड होकर 24 रन बनाकर लौट गए। इसके बाद इंग्लैंड का मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया।

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 09:56 PM IST

India won ODI series against England by 3-0 || Image- ESPN Cricinfo

HIGHLIGHTS
  • IND vs ENG ODI: भारत ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में दर्ज की बड़ी जीत
  • IND vs ENG ODI: 142 रनों के बड़े अंतर से इंग्लैण्ड को रौंदा
  • IND vs ENG ODI: 3-0 से श्रृंखला को किया अपने नाम

India won ODI series against England by 3-0: अहमदाबाद: भारत ने शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 142 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम करते हुए इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर दिया।

Read More: दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रभाकरण की नियुक्ति पर केंद्र और एआईएफएफ से जवाब मांगा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवरों में महज 214 रन पर ढेर हो गई।

गिल का दमदार शतक, अय्यर और कोहली का अर्द्धशतक

India won ODI series against England by 3-0: शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 102 गेंदों पर 112 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 14 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 78 रनों की अहम पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 52 रन जोड़े।

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत आक्रामक रही, और 6.2 ओवरों में टीम का स्कोर 60 रन तक पहुंच गया। यहीं से भारत ने वापसी की। अर्शदीप सिंह ने बेन डकेट (34 रन, 22 गेंद, 8 चौके) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद, 80 के कुल स्कोर पर अर्शदीप ने फिल सॉल्ट (23 रन) को भी पवेलियन भेज दिया। टॉम बेंटन और जो रूट के बीच अच्छी साझेदारी बनने लगी थी, लेकिन कुलदीप यादव ने बेंटन (38 रन) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

Read Also: चैम्पियंस ट्रॉफी टीम के चयन में लिया जोखिम क्या आयेगा भारत के काम ?

India won ODI series against England by 3-0: इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड होकर 24 रन बनाकर लौट गए। इसके बाद इंग्लैंड का मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया।

कप्तान जोस बटलर सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने, जबकि लियम लिविंगस्टन (9 रन), अदिल रशीद (0) और मार्क वुड (9 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी रहते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और भारत को एक बड़ी जीत दिलाई।

यहां Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड