आबकारी विभाग का अरबपति अधिकारी उड़नदस्ता में पदस्थ, अकूत संपत्ति के खुलासे के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति | Billionaire officer of Excise Department posted in Udanadasta Khanapurti in the name of action even after the disclosure of untold property

आबकारी विभाग का अरबपति अधिकारी उड़नदस्ता में पदस्थ, अकूत संपत्ति के खुलासे के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

आबकारी विभाग का अरबपति अधिकारी उड़नदस्ता में पदस्थ, अकूत संपत्ति के खुलासे के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 23, 2019/2:47 am IST

इंदौर । आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आलोक खरे पर कार्रवाई की खानापूर्ति की गई है। खरे को इंदौर से हटाकर भोपाल संभागीय उड़नदस्ता में पदस्थ कर दिया गया है। राज नारायण सोनी को इंदौर का असिस्टेंट कमिश्नर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- 1984 सिख दंगे, उम्रकैद की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सज्जन क…

बता दें कि आलोक खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त छापे में करीब डेढ़ अरब की काली कमाई का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें- अकबर, बाबर और औरंगजेब गद्दार थे हम इतिहास बदल देंगे – संगीत सोम

नकदी, ज्वैलरी समेत करोड़ों की आय से अधिक संपत्तियों का खुलासा हुआ है। लेकिन अब विभाग कार्रवाई के नाम पर खरे को भोपाल में पदस्थापना देकर खानापूर्ति कर रहा है।

 
Flowers