9वीं-11वीं और 10वीं-12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा | CGBSE Issued Time table of High and higher Secondary Classes for Half yearly Examination

9वीं-11वीं और 10वीं-12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा

9वीं-11वीं और 10वीं-12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : November 21, 2019/3:11 am IST

रायपुर: ​शिक्षण सत्र को शुरु हुए 6 महीन बीते चुके हैं। इसी के साथ ही स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी हाई और हायर सेकंडरी कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही इन कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी भी जारी किया गया है।

Read More: आप भी हैं गुटखा के शौकीन तो हो जाइए सावधान, पाउच में बेचे जा रहे मैग्नीशियम कार्बोनेट युक्त जहर

जारी समय-सारणी के अनुसार कक्षा 9वीं और 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक और कक्षा 11वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 9 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित की जानी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी आज स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी की उपस्थिति में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दी।

Read More: बिचौलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 55 लाख रुपए का धान जब्त

शासन के आदेशानुसार कक्षा 9वीं से 12वीं की अर्धवार्षिक एवं कक्षा 9वीं एवं 11वीं की मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र मंडल द्वारा मुद्रित कर उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को कक्षा 9वीं से 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा और कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र कक्षा एवं विषयवार कोड अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में इसके परिशिष्ट की सूची भी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश की प्रति के साथ उपलब्ध कराई गई। जारी निर्देश में कहा गया है कि परिशिष्ट में दर्शित विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्न पत्र स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाएंगे। मंडल द्वारा प्रश्नपत्र संभागीय कार्यालयों बिलासपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव और मुख्यालय रायपुर संभाग से संबंधित संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को वितरित किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारियों को वाहन व्यय मंडल द्वारा दिया जाएगा।

Read More: खून से लथपथ मिली दो महिला सहित तीन लोगों की लाश, ट्रिपल मर्डर को लेकर इलाके में सनसनी

सभी जिला शिक्षा अधिकारी 2 दिसम्बर को संभागीय कार्यालय से प्रश्नपत्र प्राप्त करेंगे और 4 दिसम्बर को अपने जिले के समस्त शासकीय विद्यालय में वितरित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को प्राप्त प्रश्नपत्रों का नॉमिनल रोल से मिलान और कमी पूर्ति की सूचना के निर्देशित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक विषयों के 10 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नपत्र प्रदान किए जा रहे हैं। किसी विषय में अतिरिक्त प्रश्नपत्र की मांग (कमी/पूर्ति) होने पर संबंधित संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिले के अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों के नॉमिनल रोल अनुसार प्रश्नपत्रों की जानकारी ई-मेल के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है। सभी विषयों के प्रश्नपत्र हिन्दी माध्यम में ही उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि किसी विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी हो तो स्थानीय स्तर पर प्रश्नपत्र का अंग्रेजी अनुवाद कराकर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रश्नपत्र केवल शासकीय विद्यालयों को ही प्रदान किया जाना है।

Read More: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठ​क, अनुपूरक बजट सहित इन प्रस्ताओं पर लग सकती है मुहर

संस्थाओं से परीक्षा शुल्क शासन द्वारा निर्धारित शुल्क अनुसार मंडल कार्यालय को ऑनलाईन प्रेषित किया जाना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसकी गोपनीयता एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। शासन द्वारा कुछ शालाओं का उन्नयन कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में किया गया है, उसकी जानकारी मंडल को प्राप्त ना होने की दिशा में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं होगा। ऐसी शालाओं में मंडल द्वारा भेजे गए अतिरिक्त प्रश्नपत्रों में से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाना है। निर्धारित शुल्क जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंडल को भिजवाने की व्यवस्था किया जाना है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को पृथक से अपने स्तर पर स्पष्ट आदेश प्रसारित करें।

Read More: राजनांदगांव प्रवास पर सीएम भूपेश बघेल, जिले की जनता को देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात