भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। दिग्विजय सिंह ने पीएम को दूसरी बार बधाई दी। दिग्विजय सिंह ने लिखा कि “मोदी जी प्रधानमंत्री के शपथग्रहण पर आपको पुन: बधाई, जीत के बाद जैसे सेंट्रल हॉल में आपने संविधान को प्रणाम किया, उससे ये उम्मीद पक्की हुई है कि आप लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने, उसके मूल्यों पर चलने और अपने फ़ैसलों में उसे क्रियान्वित करने के प्रति सच्चा संकल्प दिखाएंगे। दिग्विजय सिंह का ये ट्वीट उस वक्त आया है,जब बंगाल में टीएमसी विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस विधायक बागवत पर उतारु हैं। वहीं मध्यप्रदेश में भी लगातार बीजेपी की तरफ से सरकार गिराने का बयान आ रहे है।
ये भी पढ़ें- आम चुनाव में बड़ी हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट शो में शामिल
वहीं दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी पार्टी पर निशाना साधा है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है कि चुनाव में हार की समीक्षा करना आवश्यक है, परंतु दूसरों को दोष देने के पहले कबीर का दोहा भी पढ़ लेना चाहिये।
“बुरा जो देखन मैं चला,बुरा ना मिलया कोए, जो दिल खोजा आपना मुझसे बुरा ना कोए। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्री लोकसभा चुनाव में प्रदेश में मिला बड़ी हार को पचा नहीं पा रहे हैं, कुछ ने तो इसके लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा दिया है।
ये भी पढ़ें- बुर्का नहीं हटाने पर सुरक्षा कर्मियों ने एक ही परिवार की 5 मुस्लिम महिलाओं को ट्रेन में सफर करने से