राहुल देव शर्मा होंगे नये विधानसभा CSP, नया संभाग बनने के बाद हुई पहली पदस्थापना, आदेश जारी
राहुल देव शर्मा होंगे नये विधानसभा CSP, नया संभाग बनने के बाद हुई पहली पदस्थापना, आदेश जारी

रायपुर: पुलिस विभाग ने सोमवार देर रात पुलिस विभाग के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार राहुल देव शर्मा को पुलिस विभाग ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल राहुल देव शर्मा होंगे को विधानसभा CSP बनाया गया है। नया संभाग बनने के बाद पहली पदस्थापना हुई है। नए संभाग में थाना विधानसभा, खरोरा और खमारडीह थाने रहेंगे। इस संबंध में रायपुर एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया है।