Bhopal Forest Department Scam: 7 लाख का पेट्रोल…11.50 लाख का रिफ्रेशमेंट…5.50 लाख के पोस्टर-बैनर, एक घंटे की बाइक रैली का खर्च 26 लाख, वन विभाग का नया कारनामा

Bhopal Forest Department Scam: 7 लाख का पेट्रोल...11.50 लाख का रिफ्रेशमेंट...5.50 लाख के पोस्टर-बैनर, एक घंटे की बाइक रैली का खर्च 26 लाख, वन विभाग का नया कारनामा

Bhopal Forest Department Scam: 7 लाख का पेट्रोल…11.50 लाख का रिफ्रेशमेंट…5.50 लाख के पोस्टर-बैनर, एक घंटे की बाइक रैली का खर्च 26 लाख, वन विभाग का नया कारनामा

Bhopal Forest Department Scam: 7 लाख का पेट्रोल...11.50 लाख का रिफ्रेशमेंट...5.50 लाख के पोस्टर-बैनर / Image Source: Symbolic

Modified Date: July 24, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: July 24, 2025 4:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 घंटे की बाइक रैली में 26 लाख खर्च
  • रिफ्रेशमेंट में ही उड़ाए 11.5 लाख रुपये
  • वन विभाग का जवाब चौंकाने वाला

भोपाल: Bhopal Forest Department Scam प्रदेश की भाजपा सरकार जहां एक ओर सरकारी तंत्र को मजबूत कर विकास की नई इबारत गढ़ने की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके अधिनस्त अधिकारी ही सरकारी खजाने को खाली करने में लगे हुए हैं। सरकारी पैसों को सही काम में लगाकर खर्च करें तो सरकार और जनता दोनों को दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अधिकरी तो अपनी ही जेब भरने में लगे हुए हैं। ऐसे एक नहीं बल्कि कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब वन विभाग के अफसरों का कारनामा सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Read More: Schools Closed: सभी स्कूलों को 12 अगस्त तक बंद रखने का आदेश, इस वजह से स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला 

बाइक रैली के लिए 26 लाख रुपए फूंक दिए

Bhopal Forest Department Scam दरअसल जंगल महकमा ने एक घंटे की बाइक रैली के लिए 26 लाख रुपए फूंक दिए हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे के आवेदन पर वन विभाग का जवाब सामने आया। वन विभाग के भोपाल मंडल ने दिसंबर 2024 में पर्यावरण और वन्य जीव जागरुकता के लिए एक बाइक रैली का आयोजन किया ​था। इस रैली के लिए खर्च किए पैसों के ब्योरे की बात करें तो पेट्रोल पर फूंके 7 लाख 7 हजार, रिफ्रेशमेंट पर खर्च कर दिए 11 लाख 50 हजार, बाइकर्स के हेलमेट पर खर्च किए 2 लाख 36 हजार और टेंट, पोस्टर पर 5 लाख 50 हजार खर्च किए हैं।

 ⁠

50% कमीशन वाली सरकार: कांग्रेस

फिलहाल वन विभाग के कारनामे पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस कह रही है की BJP सरकार ने एक और घोटाला किया है, 50% कमीशन वाली सरकार है, चरणबद्ध तरीके से घोटाले हो रहे हैं। वहीं भाजपा बैकफुट पर है। भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव कह रहे हैं कि नियमों और तय बजट प्रावधानों के तहत ही खर्च किए जाते हैं। अगर अनियमितता पाई जाएगी तो एक्शन होगा। फिलहाल वन विभाग के अनाप शनाप खर्चों को लेकर ब्यूरोक्रेसी की नीयत सवाल उठ रहे हैं और उन्हीं सवालों के जरिये विपक्ष सरकार की नाक में दम कर रहा है।

Read More: Gold Silver Price Today: धनरतेरस का एहसास जुलाई में! सोने-चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"