सचिन पायलट बोले- मुझे पद की लालसा नहीं, लेकिन मान-सम्मान-स्वाभिमान बनी रहे

सचिन पायलट बोले- मुझे पद की लालसा नहीं, लेकिन मान-सम्मान-स्वाभिमान बनी रहे

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
Published Date: August 10, 2020 5:40 pm IST

नई दिल्‍ली: राजस्थान के सियासी संकट के बीच उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसके बाद एआईसीसी ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो राजस्थान के सियासी संकट का हल निकालेगी। वहीं, देर रात सचिन पायलट और बागी नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही है।

Read More: मणिपुर में भाजपा सरकार ने विश्वास मत जीता, सदन में गायब रहने वाले 8 में से 6 कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा

सचिन पायलट ने कहा है कि मुझे खुशी है की कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विस्तार से चर्चा की। साथी विधायकों की बातों को हमने सामने रखा। मुझे आश्वासित किया गया है कि तीन सदस्यीय की कमेटी जल्द इन तमाम मुद्दों का समाधान करेगी। ये सैद्धांतिक मुद्दे थे।

Read More: स्वतंत्रता दिवस के दिन सीएम भूपेश बघेल रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, विधानसभा अध्यक्ष कोरबा में फहराएंगे तिरंगा..देखिए list

इसके अलावा सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी पद देती है तो पार्टी पद ले भी सकती है। मुझे पद की बहुत लालसा नहीं है लेकिन मैं चाहता था कि जो मान-सम्मान-स्वाभिमान की बात हम करते थे वो बनी रहे। हमने हमेशा कोशिश की है कि जिनकी मेहनत से सरकार निर्माण हुआ है उन लोगों की हिस्सेदारी, भागेदारी सुनिश्चित की जाए।

Read More: कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध, जन्माष्टमी पर नहीं होगी शोभा यात्रा, नहीं होगी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"