जयपुर। दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 15 और 16 अप्रैल को धूल भरी तेज आंधी चल सकती है। शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी से तपती गर्मी में कुछ पलों के लिए लोगों को थोड़ी राहत मिली थी।
पढ़ें- समाज ने किया महिला को शर्मसार, पति को कंधे पर लेकर चलती रही महिला.. जानिए माजरा
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजस्थान के कई शहरों में तेज हवा बारिश के साथ बारिश और बिजली गिर सकती है। विभाग ने इसके पीछे जैसलमेर से लेकर मध्यप्रदेश तक बन रहे उपरी चक्रवात और कम दबाव के क्षेत्र का वजह बताया है। जिसके चलते आंधी और बारिश के हालात बन रहे हैं।
पढ़ें- पति की इस गंदी आदत से परेशान होकर पत्नी ने खटखटाया अदालत का दरवाजा,…
दिल्ली की बात करें तो शुक्रवार को यहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह-सुबह हल्कि बारिश ने दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत दी। लेकिन दिनभर तापमान 38-39 के बीच रहा।