हद से ज्यादा बोल्ड है आयुष शर्मा की नई हीरोइन, रह चुकी हैं ब्यूटी क्वीन, देखें ग्लैमरस तस्वीरें
Shushri Mishra Photo: आयुष शर्मा ने अपनी फिल्म 'As04' के लिए नई हीरोइन को इंट्रोड्यूस किया है जिसके बाद से सुश्री श्रिया मिश्रा चर्चा में आ गईं। ओडिशा में पली-बढ़ीं सुश्री मिश्रा मॉडल और एक्ट्रेस हैं, वह लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
- Shushri Mishra Glamarous Photos: सुश्री मिश्रा काफी समय से बॉलीवुड का हिस्सा हैं और शाहरुख खान की एक फिल्म में छोटा सा रोल कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर सुश्री के ग्लैमरस फोटोज देख आप दंग रह जाएंगे।
- आयुष शर्मा ने अपनी फिल्म ‘As04’ के लिए नई हीरोइन को इंट्रोड्यूस किया है जिसके बाद से सुश्री श्रिया मिश्रा चर्चा में आ गईं। ओडिशा में पली-बढ़ीं सुश्री मिश्रा मॉडल और एक्ट्रेस हैं, वह लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
- आयुष शर्मा संग फिल्म में लीड रोल मिलने से सुश्री काफी खुश हैं। सुश्री पेशे से मॉडल हैं, वह मिस इंडिया कॉन्टिनेंट्स 2015 की रनर अप रह चुकी हैं। सुश्री सिर्फ स्पोर्ट्स में भी देश का नाम रोशन कर चुकी हैं, वह नेशनल लेवल की तैराक और घुड़सवार भी हैं।
- सोशल मीडिया पर सुश्री मिश्रा का बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिलता है। अपने टैलेंट के दम पर ही सुश्री ने इस एक्शन फिल्म में लीड रोल हासिल किया है। इसके अलावा वह खूबसूरती और ग्लैमर में भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
- सुश्री हाई लेवल की डांसर हैं , उन्हें कथक, जैज़ फंक, ओडिसी, एरियल सिल्क रोप जैसे डांस फॉर्म में महारत हासिल है। सुश्री एक थिएटर कलाकार भी रह चुकी हैं, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुश्री का छोटा सा रोल था, वह ‘मलाल’फिल्म में भी नजर आई थीं।
- सुश्री ने अपॉजिट लीड रोल होने पर कहा, ” ‘एएस04 में मेरे सेलेक्शेन के लिए ग्रेटफुल, थ्रिल और एक्साइटमेंट महसूस कर रही हूं। मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद।”

Facebook








