विद्या बालन ने कैसे तय किया बॉलीवुड का सफर, जानें यहां…
- विद्या बालन एक ऐसी अभिनेत्री है जो बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरत अदाकारी और विभिन्न किरदारों को लेकर बखूबी जानी जाती हैं। बॉलीवुड में अभिनय का आरंभ करने से पहले उन्होंने कई सारे एडवर्टाइजमेंट में भी छोटे-मोटे किरदार निभाए। वह कुछ म्यूजिक वीडियो में भी अपने बेहतरीन किरदार के लिए पहचानी गई।
- सबसे पहले उन्होंने अपनी अदाकारी का परचम एक प्रसिद्ध टीवी शो “हम पांच” में काम करके लहराया। इसके बाद बंगाली भाषा में उनकी पहली फिल्म “भालो ठेको” में उनके बेहतरीन और बेमिसाल अभिनय की वजह से साल 2003 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर “आनंद लोक” पुरस्कार से कोलकाता के शहर में ही दिया गया।
- भले ही अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक बंगाली फिल्म से की लेकिन उन्हें बड़े परदे पर पहचान बॉलीवुड में “परिणीता” फिल्म से मिली। फिल्म परिणीता में सफलता हासिल करने के बाद ये बॉलीवुड में एक नए चेहरे के रूप में उभरकर आई।
- उनका हमेशा से यही मानना है कि अपनी इच्छाओं को सर्वप्रथम महत्व देना चाहिए चाहे फिर उसके लिए समाज आपका साथ दे या ना दे, लेकिन जब आप अपनी इच्छा से आकाश की बुलंदियों को छू लेते हैं तो ब्रह्मांड में आपके खिलाफ बोलने वाले लोगों का मुंह खुद-ब-खुद बंद हो जाता है।
- विद्या बालन के बारे में एक सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि उन्हें अपने खाली समय में किताबों में शब्दों को पढ़ना बेहद पसंद हैं। उन्होंने किताबों के जरिए भी अपने जीवन को प्रैक्टिकल तौर पर जीने की सीख दी है और वहीं अधिकतर पसंद करती है।

Facebook







