Kriti Kharbanda Chuda Ceremony Photos: शादी में जरूर आना की एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 15 मार्च 2024 को रिति-रिवाज के साथ शादी रचाई।
कृति को चूड़ा और कलीरा भी बहुत पसंद है। कृति खरबंदा ने बताया कि उनका बचपन का सपना था कि वह अपनी शादी में बेहद खास तरह से तैयार हो।
कुछ फोटोज में कृति खरबंदा की पूरी फैमिली नजर आईं। बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू 13 मार्च से शुरू हुए थे। वहीं, 15 मार्च को दोनों ने दिल्ली एनसीआर में शादी रचाई है।
शादी की तस्वीरों के बाद अब एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वारल हो रही है। कृति ने हरी रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
'चूड़ा रस्म' की खास बात यह थी की एक्ट्रेस में अपनी मां के शादी की चुनरी, अपनी नानी के गले की हार तो वहीं, सासु मां की पसंद की साड़ी पहनी थी। हरी साड़ी के साथ कृति ने गुलाबी दुपट्टा कैरी किया है तो गले में बड़ा प्यारा सा हार भी पहना है।
कृति खरबंदा ने कैप्शन में इस लुक से जुड़ा अपडेट देते हुए कहा, कि उन्होंने चूड़ा सेरेमनी के दौरान मां की शादी की चुनरी को कैरी किया था, जबकि ये सोने का हार नानी मां का पहना है।
Kriti Kharbanda Chuda Ceremony Photos