बिग बॉस 14’ का बेहद चर्चित चेहरा हरियाणा की सोनाली फोगाट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोनाली फोगाट एक्ट्रेस होने का अलावा एक राजनैतिक चेहरा भी थीं। बीती रात गोवा में उन्हें हार्ट अटैक आया।
सोनाली फोगाट राजनीति के साथ-साथ ग्लैमर वर्ल्ड में भी काफी एक्टिव रहती थीं। सोनाली फोगाट की कुछ पुरानी अनसीन तस्वीरें हम दिखा रहे हैं।
वह पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हरियाणवी फिल्मों में सोनाली फोगाट ने साल 2019 में आई फिल्म ’छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं’ से डेब्यू किया है।
सोनाली सिर्फ एक ऐक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक फेमस टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं, टिकटॉक पर उन्हें 1 लाख 32 हजार यूजर्स फॉलो करते थे।
सोनाली फोगाट अब भले ही राजनीति में हों, लेकिन वह एक ऐक्ट्रेस और ऐंकर भी रही हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में ऐंकरिंग से की थी। इसके दो साल बाद 2008 में उन्होंने बीजेपी जॉइन किया, तभी से वह पार्टी की सक्रिय सदस्य रही हैं।
सोनाली बिग बॉस के घर में शानदार प्रदर्शन करती दिखाई दी थीं, इस शो में उन्होंने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की थी, शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर सलमान खान के साथ डांस के खूब चर्चे हुए थे।
बता दें कि शो में उन्होंने अपने दिवंगत पति का जिक्र किया था, वो हमेशा कहतीं कि मेरे पति ने मुझे राजनीति में सक्रिय होने में मदद की और हमेशा मेरा साथ दिया।
sn1
sn2
sn3
sn4
सोनाली बिग बॉस के घर में शानदार प्रदर्शन करती दिखाई दी थीं, इस शो में उन्होंने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की थी, शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर सलमान खान के साथ डांस के खूब चर्चे हुए थे।
sn6
sn7
sonali fogat