हिंदी फिल्मों के धाकड़ एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज निधन हो गया। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त उनका निधन हो गया।
सतीश कौशिक हिंदी फिल्म के उन चुनिंदा कलाकारो में से एक रहे। जिनकी कॉमेडी काफी नेचुरल रही। उनके चेहरे का भाव और एक्टिंग का स्टाइल हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता था।
साजन चले ससुराल, बडे़ मियां छोटे मियां, हद कर दी आपने, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी जैसी फिल्मों में सतीश कौशिक की कॉमेडी काफी बेहतरीन रही। 90 के दशक में गोविंदा और सतीश कौशिक की जोड़ी ने लोगों को खूब हंसाया।
Satish Kaushik Passed away
सतीश कौशिक ने बतौर डायरेक्टर फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन किया।
उन्हें फिल्म ‘राम-लखन’ और फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के लिए दो बार बेस्ट कॉमीडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है।
सतीश कौशिक हिंदी फिल्मों के बड़े डायरेक्ट भी रहे। उन्होंने रुप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हम आपके दिल में रहते है, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, वादा, शादी से पहले जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया।
बिकिनी के बाद इस नए अंदाज़ में नजर आई ये…
4 days agoशादी के मंडप में ही खुले आम ‘KISS’ करने लगे…
2 weeks ago