फिल्म मेकर मधुर भंडारकर के वो चर्चित किस्से, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Those famous stories of filmmaker Madhur Bhandarkar, you will also be surprised to know
- मधुर भंडारकर का जन्म 26 अगस्त, 1968 को एक मराठी मीडिल क्लास फैमिली में हुआ था।
- मधुर के पिता बिजली कॉन्ट्रैक्टर थे और उनकी मां घरेलू महिला, मधुर ने कभी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की थी, वो स्कूल ड्रॉप आउट हैं।
- मधुर को फिल्म इंडस्ट्री में सफलता 2001 में फिल्म चांदनी बार से मिली।
- चांदनी बार, पेज -3, कॉर्पोरेट, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन , हीरोइन और जेल आदि उनकी बेस्ट फुल्मों से एक है
- भंडारकर ने मुंबई में 15 दिसम्बर 2003 को अपनी प्रेमिका रेणु नंबूदिरी भंडारकर से शादी की। उनकी एक बेटी है जिसका नाम सिद्धि है।
- कितनी कड़ी मेहनत के बाद आज मधुर की नेटवर्थ 75 करोड़ के आसपास बताई जाती है।
- मधुर भंडारकर को पेज थ्री, फैशन, कॉरपोरेट जैसी फिल्मों को लोगों ने बहुत सराहा। इसके साथ ही उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया, पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.
- उनकी आखिर 2017 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘इंदू सरकार’ था। अब सालों बाद उनकी फिल्म ‘बबली बाउंसर’, 23 सितंबर को रिलीज होगी।

Facebook










